उत्तराखंड में मौसम आज से फिर करवट बदलेगा। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज से तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मसूरी में दिन की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई। साथ ही कोहरा भी छाया हुआ है। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बादल छाए हुए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि कुछ दिनों की निष्क्रियता के बाद अब मानसून फिर सक्रिय हो रहा है। मानसून सक्रिय होने के बाद आठ जिलों में लगातार तीन दिन भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है।
Reviewed by Dr Peter Thatcher, consultant gastroenterologist, Royal Cornwall Hospital Stomach cancer, also known as gastric cancer, is the result of cell changes in the lining of the stomach.
Beneficial treatment is attainable if you Aldactone be taken before or after?
Ultrasound is not efficient for use in detecting blood flow in the renal veins and artery.