Dehradun में धूमधाम से नगर भ्रमण पर निकले श्री टपकेश्वर महादेव

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून : मंगलवार को टपकेश्‍वर महादेव भगवना द्रोणनगरी के भ्रमण पर निकले। इस दौरान उनसे आशीर्वाद प्राप्‍त पाने और उनके एक दर्शन के लिए देहरादून शहर में लोगों की भीड़ उमड़ी।

श्री टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा
शोभायात्रा पर हेलीकाप्‍टर से पुष्‍प वर्षा भी की गई। शिव बारात, मथुरा वृंदावन, मेरठ और शहरभर के कलाकारों की ओर से शिव के विभिन्न स्वरूप की झांकियों के साथ श्री टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा को रवाना किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, टपकेश्वर महादेव मंदिर के 108 श्री महंत कृष्णा गिरी महाराज ने पूजा के साथ शोभायात्रा को रवाना किया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के जयकारे लगाए और भजनों पर जमकर झूमे। विभिन्न जगहों पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई।

मंगलवार को टपकेश्वर महादेव मंदिर के 108 श्री महंत कृष्णा गिरी महाराज के सानिध्य में शिवाजी धर्मशाला से सुबह 11 बजे आतिशबाजी और पुष्पवर्षा के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

यात्रा सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, हनुमान मंदिर, राजा रोड, कोतवाली, होते हुए पलटन बाजार, जंगम शिवालय, घंटाघर, चकराता रोड, बिंदाल, दुर्गामल्ल पार्क, डाकरा बाजार, गढ़ी चौक होते हुए टपकेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचेगी।

सेवादारों की टीम पुलिस का सहयोग करने में जुटी
यात्रा को भव्य बनाने के लिए हेलीकाप्टर से शिवाजी धर्मशाला, पलटन बाजार और घंटाघर पर फूलों से वर्षा होगी। इस मौके पर मंदिर के दिगंबर भरत गिरी, महापौर सुनील उनियाल गामा, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राजपुर रोड विधायक खजान दास, विशाल गुप्ता, सेवादल के अध्यक्ष गोपाल कुमार गुप्ता, महासचिव महेश खंडेलवाल आदि रहे।

शोभायात्रा के दौरान आमजन को परेशानी न हो इसके लिए सेवादारों की टीम पुलिस का सहयोग करने में जुटी है। यात्रा के पीछे पीछे मार्ग पर सफाई की जा रही है। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों के अलावा व्यापारियों की ओर से यात्रा मार्ग पर स्टाल लगाकर पानी, जूस, खीर का प्रसाद, फल आदि वितरित किया गया।

1 thought on “Dehradun में धूमधाम से नगर भ्रमण पर निकले श्री टपकेश्वर महादेव

  1. Symptoms caused by opportunistic infectionsOpportunistic infections are caused by germs that are around us all the time but which can normally be fought off by a healthy immune system.
    There are many pharmacies where you can taking cialis Learn more about it!
    Scott Nabers Michael Clinton Katherine Cornell Matt Greenberg Allen Till Dangerous DrugsActosBirth Defect LitigationCelexaEffexorLexaproTopamax and TopiramateZofranZoloftTalcum PowderTestosteroneTysabri Defective DevicesDePuyMirena IUDMorcellatorTransvaginal Mesh Personal InjuryAuto Accidents18-Wheeler AccidentsCar AccidentsDrunk DrivingWhat to Do if You Are in an AccidentIndustrial AccidentsMaritimeWrongful Death Our Victories Blog Home Blog News Ovarian Cancer Symptoms 05.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *