अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सुरक्षा दीवार से नीचे गिरी पिकअप

उत्तराखंड नैनीताल

नैनीताल: नैनीताल के बिड़ला रोड क्षेत्र में चढ़ाई पर जा रही लोडेड पिकअप अनियंत्रित हो गई। पिकअप सड़क किनारे रेलिंग तोड़ते हुए सुरक्षा दीवार से नीचे जा गिरी। गनीमत रही कि हादसा सुबह तड़के हुआ नहीं तो मार्ग पर लोगों की आवाजाही होने पर बड़ा हादसा हो जाता।

एक बाइक और स्कूटी क्षतिग्रस्त
हादसे के दौरान पिकअप की चपेट में आकर सड़क किनारे पार्क की गई एक बाइक और स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पिकअप फिलहाल यथास्थान पड़ा हुआ है। उसे हटाने की कोशिश की जा रही है।

ढलान पर अचानक बैक होने लगी पिकअप
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह तड़के करीब चार बजे पिकअप संख्या यूके 04 सीए 7951 सामान लेकर बिड़ला की ओर जा रही थी। वह बिड़ला रोड के समीप पहुंची ही थी कि अचानक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। इस बीच पिकअप ढलान में पीछे की ओर आने लगी।

घटना स्थल से वाहन चालक फरार
पिकअप सड़क किनारे लगी रेलिंग को क्षतिग्रस्त करते हुए पार्क की गई बाइक और स्कूटी को भी चपेट में ले लिया। तेज आवाज सुनकर आसपास निवासरत लोग बाहर निकल मौके पर पहुंचे। मगर तब तक पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

भोर का समय होने के कारण टल गया बड़ा हादसा
लोगों द्वारा मामले की सूचना तल्लीताल पुलिस को दे दी गई है। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि हादसे से किसी व्यक्ति के चोटिल होने की सूचना नहीं है। भोर का समय था इसलिए बड़ा हादसा टल गया। मगर दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।

5 thoughts on “अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सुरक्षा दीवार से नीचे गिरी पिकअप

  1. I urge you steer clear of this platform. The experience I had with it was purely dismay along with suspicion of scamming practices. Exercise extreme caution, or alternatively, seek out an honest platform for your needs.

  2. I highly advise to avoid this site. My own encounter with it has been purely frustration as well as suspicion of scamming practices. Be extremely cautious, or even better, seek out a more reputable service for your needs.

  3. I highly advise to avoid this site. The experience I had with it was only dismay as well as doubts about deceptive behavior. Be extremely cautious, or better yet, find a more reputable platform for your needs.

  4. I urge you to avoid this site. My personal experience with it was nothing but frustration along with suspicion of fraudulent activities. Be extremely cautious, or alternatively, seek out a more reputable platform to meet your needs.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *