देहरादून में पेट्रोल-डीजल से महंगी हुई सीएनजी, विभिन्‍न शहरों में आज इतने में मिल रहा तेल

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून : पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) भी आम आदमी की जेब को झटका दे रही है।

हाल यह है कि दून में सीएनजी का मूल्य (CNG Price) पेट्रोल-डीजल से ऊपर पहुंच गया है। वर्तमान में सीएनजी (CNG Price) 99 रुपये प्रति किलो मिल रही है। जबकि एक लीटर पेट्रोल 95.35 रुपये तो डीजल 90.34 रुपये का मिल रहा है।

सीएनजी के मूल्य में बढ़ोतरी से आमजन परेशान
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल का मूल्य गिरने से दो माह पहले दून में भी पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कुछ गिरावट आई थी, जिससे आम आदमी ने राहत महसूस की। लेकिन, सीएनजी के मूल्य में बढ़ोतरी आमजन को परेशान किए है।

पिछले एक पखवाड़े में सीएनजी के मूल्य में दो बार बढ़ोतरी हो चुकी है। बीती 25 जुलाई को सीएनजी की कीमत 96 रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 99 रुपये प्रति किलो हो गई है।

इस बाबत गेल गैस लिमिटेड की सीनियर मैनेजर शिल्पा टंडन ने रूस-यूक्रेन युद्ध का हवाला देते हुए कहा कि युद्ध के चलते एलएनजी नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा डोमस्टिक गैस पुलिंक की कीमत 2.97 डालर से बढ़कर 10.2 डालर हो गई है।

इसकी वजह से सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। सहस्रधारा रोड स्थित सीएनजी फिलिंग स्टेशन के मालिक कुणाल सेठी ने बताया सीएनजी के बढ़ते मूल्य से वाहन चालक भी परेशान हैं। वर्तमान में शहर में तीन सीएनजी फिलिंग स्टेशन (मालसी, रेसकोर्स, सहस्रधारा रोड) हैं।

नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
वहीं 11 अगस्‍त गुरुवार का तेल कीमतों में सरकारी कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है। देहरादून में इंडियन आयल पेट्रोल पंप में पेट्रोल 95 रुपये 35 पैसा प्रति लीटर और डीजल 90 रुपये 34 पैसा प्रति लीटर मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *