रुद्रपुर : व्यापारी को सोने की घड़ी दिखाकर रुद्रपुर में तीन ठगों ने 50 हजार रुपये ठग लिए। नैनीताल से तीन ठगों की गिरफ्तारी होने के बाद पीड़ित व्यापारी ने उनकी पहचान कर पुलिस को ठगी की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीर हकीकत राय गली वार्ड नंबर 11 निवासी कन्हैया लाल पुत्र नत्थू लाल ने बताया कि 25 अगस्त की सुबह 11 बजे वह पुत्र की स्कूल फीस जमा कराने के लिए यूको बैंक गया हुआ था। जैसे ही बैंक से बाहर निकला तो तीन युवकों ने उसे घेर लिया।
इस दौरान तीनों उसे सोने की घडी बेचने का प्रयास करने लगे। इंकार करने पर एक युवक ने अपनी परेशानी का हवाला देकर कहा कि रकम चैक से दे सकते हैं। बाद में दो युवक चले गए जबकि तीसरा जद्दोजहद कर उसे अपनी मजबूरी बताते हुए सोने की घडी खरीदने का आग्रह करने लगा।
इस पर वह उनकी बातों में आया गया और यूको बैंक के साथ ही अन्य खाते वाले बैंक कुंर्माचल नगर सहकारी बैंक शाखा रूद्रपुर से 50 हजार रुपये निकालकर घडी विक्रेता युवक को दे दिए। जब वह घड़ी लेकर ज्वैलर्स के पास पहुंचा तो पता चला कि वह नकली सोने की घड़ी है।
28 अगस्त को वह अपनी दुकान पर थे। इसी बीच उसे समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि सोने की नकली घडी दिखाकर सोने की चेन व 90 हजार रुपये ठगने वाले तीन ठगों को नैनीताल से गिरफ्तार किया है। कन्हैया लाल ने आरोप लगाया कि उसके साथ ठगी करने वाले तीनों युवक है।
जिसमें उनके नाम सुदर्शन पार्क मोतीनगर पश्चिमी दिल्ली निवासी सुनील अग्रवाल, महिला कालोनी गांधी नगर दिल्ली निवासी नरेंद्र कुमार और बसई धारापुर मोतीनगर पश्चिम दिल्ली निवासी अजय मदान है। जिसे उसने पहचान लिया है। कन्हैया लाल ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
great article
Insightful piece
Excellent write-up
great article