पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश रूट पर तीर्थ यात्रियों का 42 दल खराब मौसम की वजह से फंस गया था। सूचना पर एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर सभी तीर्थ यात्रियों को रेस्क्यू कर धारचूला पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, SDRF को सूचना प्राप्त हुई थी कि आदि कैलाश यात्रा हेतु गए कुछ यात्री धारचूला से 03 किमी आगे पैदल मार्ग पर बूंदी फंसे हुए है, जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए SDRF टीम की जरूरत है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम एसआई देवेन्द्र कुमार के हमराह तत्काल उक्त यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए मोके के लिए रवाना हो गयी। उक्त यात्री विगत कुछ दिनों से यात्रा मार्ग पर बूंदी में मौसम व रास्ते खराब होने के कारण फंसे हुए थे जोकि घबराये हुए भी थे। SDRF टीम अत्यधिक विषम परिस्थितियों में लगभग 03 किमी पैदल मार्ग से होते हुए मोके पर पहुंची जहाँ 42 यात्री फंसे हुए थे।
SDRF टीम द्वारा जिला पुलिस व NDRF की टीमो के साथ समन्वय स्थापित कर सभी यात्रियों को सांत्वना देते हुए उत्साहित कर अपने सुरक्षा घेरे में लेकर नारायण आश्रम के रास्ते से होते हुए सकुशल धारचूला पहुँचाया गया।
great article
Outstanding feature
Outstanding feature
great article