रुद्रप्रयाग : केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में पायलट सहित सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं अगले आदेश तक केदारनाथ में हेली सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। केदारनाथ में अभी भी मौसम खराब है। यहां बर्फबारी हो रही है।
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम कर रही रेस्क्यू
हेलीकॉप्टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर दुर्घटना केदारनाथ से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर नंदी के पास हुई है। हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी।
हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। रेस्क्यू में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।डीआइजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल बताया कि केदारनाथ से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। लिंचोली से टीम पहुंच रही है।
खराब मौसम बना हादसे का कारण
इस घटना में राहत बचाव के लिए टीमें लग गई हैं। बताया जा रहा है कि केदारनाथ में घना कोहरा लगा हुआ है। इसी कारण हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने जताया दुख
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना पर दुख जताया है।
окна с ламинацией под дерево https://www.remstroyokna.ru .
дом престарелых в любимовке http://xn—–1-43da3arnf4adrboggk3ay6e3gtd.xn--p1ai/ .
вывод из запоя на дому http://vyvod-iz-zapoya-ekaterinburg11.ru/ .
смешные фотографии https://kartinkitop.ru .
капельница от запоя недорого https://www.snyatie-zapoya-na-domu11.ru .
instagram posts inviewanon.com .