देहरादून। एक्सेल क्लासेज द्वारा बाल दिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 300 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
एक्सेल क्लासेज के संस्थापक डॉ तेजेंद्र पंवार ने बताया कि उनका मकसद छात्रों में शिक्षा का महत्व समझाना व उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के प्रकोप के बाद से ही स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों पर ही असर पड़ा है। छात्र सही स्वास्थ्य के साथ ही शिक्षा में मन लगा कर पड़ सकते है। इस शिविर का मकसद केवल छात्रों में जागरूकता फैलाना है।
आपको बता दें एक्सेल क्लासेज द्वारा इस निशुल्क शिविर में डॉ विशाल एच शर्मा ‘आई सर्जन’ डॉ अमित पवार ‘डेंटल सर्जन’ और डॉ मनीष शकहरी ‘चाइल्ड स्पेशलिस्ट’ ने प्रतिभाग किया व शिविर में आने वाले छात्रों का चेकअप करा।
एक्सेल क्लासेज के सह संस्थापक डॉ सुशोभित कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य छात्रों के अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना है ताकि उन्हें उनकी आगामी परीक्षाओं में स्वास्थ्य के चलते किसी मुसीबत का सामना न करना पड़े।