क्लैट 2023 रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई तिथि, अब इच्छुक छात्र इस तारीख तक भर सकेंगे आवेदन फॉर्म

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून : विधि क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए एक काम की खबर है। कंसोर्टियम आफ नेशनल ला यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) ने क्लैट-2023 की आवेदन तिथि बढ़ा दी है।

इच्छुक छात्र-छात्राएं अब 18 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवंबर थी। क्लैट-2023 का आयोजन 18 दिसंबर को देशभर के लगभग 130 परीक्षा केंद्रों पर आफलाइन मोड में किया जाएगा।

बता दें, देशभर के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए क्लैट आयोजित किया जाता है। ला प्रेप दून के निदेशक एसएन उपाध्याय के अनुसार सीएनएलयू इस साल दो बार परीक्षा करा रहा है।

क्लैट-2022 जून में हो चुका है, जबकि क्लैट-2023 का आयोजन दिसंबर 2022 में किया जा रहा है। इससे कोरोना के कारण जो सत्र लेट हुआ है, उसमें सुधार होगा। अगले साल सत्र की शुरुआत से पहले ही प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा शुल्क 4000 रुपये लिया जाएगा। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) परिवारों से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 3,500 रुपये है। उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान आनलाइन माध्यमों से आवेदन के दौरान ही करना होगा।

ये छात्र कर सकते हैं आवेदन

क्लैट-यूजी में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या वर्तमान सत्र में 12वीं का छात्र होना चाहिए। दाखिले के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के वह छात्र अर्ह होंगे, जिन्होंने 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की है।

अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक की बाध्यता है। इसी प्रकार, क्लैट-पीजी के लिए उम्मीदवार को विधि स्नातक होना चाहिए। अभ्यर्थी को 50 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी की होनी चाहिए।

अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक की बाध्यता है। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी व अन्य विवरण संबंधित वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *