जनवरी से मिलेगी पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा, इन दो जगहों के लिए पहले ही हो चुका है ऐलान

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। पिथौरागढ़ के लिए हवाई जहाज ‘फिक्सड विंग ऐरक्राफ्ट’ सेवा 31 जनवरी से शुरू होगी। फ्लाई बिग कंपनी इसे संचालित किरेगी। साथ ही चिन्यालीसौड़ व गौचर के लिए भी फ्लाई सेवा शुरू करने पर केंद्र ने सहमति दी है। इसके साथ ही राज्य में हवाई सेवा सुगम होने की संभावनाएं बढ़ रही हैं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गत रविवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार की मांग उठाई थी। सीएम ने पिथौरागढ़ के लिए हवाई जहाज सेवा शुरू करने के साथ ही चिन्यालीसौड़, गौचर के लिए भी छोटे विमान संचालित करने की मांग उठाई थी। अब सिंधिया ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर बताया कि पिथौरागढ़ से फिक्सड विंग ऐरक्राफ्ट सेवाएं शुरू करने के लिए फ्लाई बिग एयरलाइन को निर्देशित कर दिया गया है। फ्लाई बिग 31 जनवरी से सेवा शुरू करेगी। पिथौरागढ़-पंतनगर-हिंडन और देहरादून रूट पर कंपनी की सेवाएं मिलेंगी।

सिंधिया ने पत्र में बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट को अंतर्राष्टीय एयरपोर्ट के रूप में विस्तारीकरण के लिए राज्य सरकार से भूमि उपलब्ध कराने को कहा है।

1 thought on “जनवरी से मिलेगी पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा, इन दो जगहों के लिए पहले ही हो चुका है ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *