देहरादून। आयुष्मान सोसायटी के अध्यक्ष रिटायर्ड आईएएस डीके कोटिया और सीईओ अरूणेंद्र चौहान मंगलवार को दून अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यहां पर आयुष्मान योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और वार्डों का दौरा किया। यहां बनाए जा रहे प्राइवेट वार्ड के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान निदेशक डा. आशुतोष सयाना, एमएस डा. युसुफ रिजवी, डीएमएस डा. धनंजय डोभाल, आयुष्मान नोडल अधिकारी डा. अनुराग अग्रवाल, डा. मुकेश उपाध्याय, एओ दीपक राणा, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, पीआरओ दिनेश रावत आदि मौजूद है। दोनों अफसर यहां डॉक्टरों एवं कर्मचारियों की बैठक ले रहे हैं।