सार
विस्तार
कोविड संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में बूस्टर डोज लगाने के लिए केंद्र सरकार से उत्तराखंड को 90 हजार से अधिक कोविशील्ड वैक्सीन मिली है। इससे कोविड टीकाकरण के लिए वैक्सीन उपलब्ध होने पर स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है।
सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया केंद्र सरकार से राज्य को 90,500 कोविशील्ड वैक्सीन मिली है। अल्माेड़ा को 4100, बागेश्वर को 1800, चमोली को 2400, चंपावत को 2000, देहरादून को 18900, हरिद्वार को 18400, नैनीताल को 8500, पौड़ी को 5000, पिथौरागढ़ को 4000, रुद्रप्रयाग को 1600, टिहरी को 3600, उत्तरकाशी को 1800 और ऊधमसिंह नगर को 18400 डोज उपलब्ध कराई है।
सचिव ने सभी जिला चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीन उपलब्ध होने पर टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाए। वर्तमान में पहली, दूसरी या बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले को आवश्यकता के अनुसार कोविड वैक्सीन और डोज वितरित की जाएगी।
बता दें कि प्रदेश में अब तक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। जबकि वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुके लाभार्थियों में 27 प्रतिशत को ही बूस्टर डोज लगी है। सरकार का फोकस शत प्रतिशत बूस्टर डोज लगाने पर है।
great article