Nainital News: लालकुआं सबस्टेशन ब्रेक डाउन, 11 घंटे गुल रही बिजली

Nainital News: लालकुआं सबस्टेशन ब्रेक डाउन, 11 घंटे गुल रही बिजली

उत्तराखंड देहरादून नैनीताल

हल्द्वानी। 33 केवी सबस्टेशन लालकुआं के ब्रेक डाउन होने से बिंदुखत्ता और लालकुआं क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बीती रात 10 बजे से सुबह रविवार सुबह नौ बजे तक ठप रही। रात में ऊर्जा निगम ने फाल्ट ढूंढने का प्रयास नहीं किया। सुबह फाल्ट ढूंढने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई। क्षेत्रवासियों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ीए जिस वजह से बीमार, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को खासी दिक्कतें हुईं। परीक्षा की तैयारी में लगे छात्र.छात्राओं को भी परेशान होना पड़ा। इधर, हल्द्वानी के टीपीनगर सबस्टेशन से जुड़ा फीडर ब्रेक डाउन में जाने से रविवार दोपहर दो बजे से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जो देर रात बहाल हो सकी।

ये भी पढ़े….Haridwar News: ग्राम प्रधानों का बजट के लिए इंतजार खत्म

लालकुआं सबस्टेशन के उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि शनिवार की रात 33 केवी सबस्टेशन लालकुआं में ब्रेक डाउन हो गया। कई बार बिजली सप्लाई देने का प्रयास हुआ लेकिन बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। कोहरे की वजह से रात में फाल्ट ढूंढने में दिक्कत हुई। सुबह पांच बजे से पेट्रोलिंग कर फाल्ट ढूंढा गया। बड़ा फाल्ट तो नहीं मिला लेकिन एक जगह तारों पर एक टहनी गिरी मिली। टहनी हटाकर बिजली आपूर्ति बहाल की गई। उन्होंने बताया कि रविवार दिनभर बिजली आपूर्ति सामान्य रही। इधर, रविवार को बरेली रोडए खन्ना फार्म फीडर में ब्रेक डाउन हो गया। जिस वजह से घंटों इलाके की बिजली गुल रही। क्षेत्रवासियों ने घंटों बिजली सप्लाई सामान्य नहीं होने पर ऊर्जा निगम के खिलाफ नाराजगी जताई। टीपीनगर सबस्टेशन के उपखंड अधिकारी विद्या भूषण जोशी ने बताया कि खन्ना फार्म फीडर से ब्रेक डाउन होने से बिजली सप्लाई गुल रही।

2 thoughts on “Nainital News: लालकुआं सबस्टेशन ब्रेक डाउन, 11 घंटे गुल रही बिजली

  1. Many people feel that buying ventolin online pharmacy sold on the Internet have been removed because of safety.
    Now just feel that itchy, swollen, do not wait, I drink Aciclovir 800 mg, and even yesterday I saw my own eyes, as vesicles provoke, did not even scabs.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *