देहरादून: राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से 12 फरवरी को दोबारा आयोजित की जा रही लेखपाल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को सरकार ने एक बड़ी राहत और दे दी है।
सरकार ने उन्हें प्रवेश-पत्र के आधार पर परीक्षा के दिन परिवहन निगम की साधारण बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा के आदेश तो पहले ही कर दिए थे, लेकिन अब इसमें संशोधन करते हुए न केवल मुफ्त यात्रा की अवधि बढ़ा दी गई है बल्कि दूसरे राज्य से आने वाले अभ्यर्थी उत्तराखंड की बस में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।
अभी तक यह राहत केवल उत्तराखंड से उत्तराखंड के भीतर थी, लेकिन शुक्रवार रात सरकार ने इसमें संशोधन कर दिया।
अपने गंतव्य स्थल से परीक्षा स्थल तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगे
अभ्यर्थी नौ से 12 फरवरी तक किसी भी दिन अपने गंतव्य स्थल से परीक्षा स्थल तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगे, जबकि लौटते हुए वह 12 से 15 फरवरी तक इसका लाभ ले सकेंगे। इससे पर्वतीय व दूरस्थ क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को लाभ होगा, जिन्हें परीक्षा स्थल वाले शहर तक पहुंचने के लिए एक से दो दिन का समय लगता है।
लेखपाल भर्ती परीक्षा इसी वर्ष आठ जनवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा के चार दिन बाद इसका पेपर लीक होने का पर्दाफाश स्पेशल टास्क फोर्स ने किया था। इसके बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई।
सरकार के आदेश पर राज्य लोक सेवा आयोग इसकी परीक्षा दोबारा 12 फरवरी को आयोजित करा रहा है। सरकार ने अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क से राहत देते हुए मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के आदेश दिए थे।
इसी क्रम में परिवहन निगम प्रबंधन ने दो दिन पहले परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र के आधार पर साधारण बसों में मुफ्त यात्रा का आदेश जारी कर दिया था। अब शुक्रवार को इस आदेश में संशोधन करते हुए नया आदेश जारी किया गया।
निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि मुफ्त यात्रा की सुविधा नौ फरवरी से 15 फरवरी तक मान्य होगी। यदि कोई अभ्यर्थी दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश या हरियाणा से है तो वह भी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेगा। सभी मंडल व डिपो प्रबंधकों को परिचालकों को इस संबंध में सूचित करने के आदेश दिए गए।
तीन दिन पहले से मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा
राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से 12 फरवरी को दोबारा आयोजित की जा रही लेखपाल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को सरकार ने एक बड़ी राहत और दे दी है। सरकार ने उन्हें प्रवेश-पत्र के आधार पर परीक्षा के दिन परिवहन निगम की साधारण बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा के आदेश तो पहले ही कर दिए थे, लेकिन अब इसमें संशोधन करते हुए मुफ्त यात्रा की अवधि बढ़ा दी गई है।
अब अभ्यर्थी नौ से 12 फरवरी तक किसी भी दिन अपने गंतव्य स्थल से परीक्षा स्थल तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगे, जबकि लौटते हुए वह 12 से 15 फरवरी तक इसका लाभ ले सकेंगे। इससे पर्वतीय व दूरस्थ क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को लाभ होगा, जिन्हें परीक्षा स्थल वाले शहर तक पहुंचने के लिए एक से दो दिन का समय लगता है।
लेखपाल भर्ती परीक्षा इसी वर्ष आठ जनवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा के चार दिन बाद इसका पेपर लीक होने का पर्दाफाश स्पेशल टास्क फोर्स ने किया था। इसके बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई। सरकार के आदेश पर राज्य लोक सेवा आयोग इसकी परीक्षा दोबारा 12 फरवरी को आयोजित करा रहा है। सरकार ने अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क से राहत देते हुए मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के आदेश दिए थे।
again well done for the infromation well worth the read