जल जीवन मिशन के कामों की हर दिन करें मॉनिटरिंग : कमिश्नर
हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बृहस्पतिवार को जल जीवन मिशन के तहत जलसंस्थान की ओर से कुमाऊं मंडल में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्रतिदिन कार्यों की मॉनिटरिंग कर फीडबैक रिपोर्ट देने को कहा है।
मंडलायुक्त ने जल जीवन मिशन के जीएम को लंबित योजनाओं का विवरण देने और तय समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मानकों की अनदेखी पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को लीक हो रही पाइपलाइनों की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए।
बैठक में महाप्रबंधक डीके सिंह ने बताया कि कुमाऊं मंडल में 1479 करोड़ की 1503 डीपीआर स्वीकृत हैं। 980 योजनाओं में कार्य गतिमान है और 182 योजनाओं में कार्य पूरा कर लिया गया है। इस दौरान जलसंस्थान के अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सेना, उपनिदेशक अर्थसांख्यिकी अधिकारी राजेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।