यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, तीन माह बाद आज से होगा देहरादून- वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन

उत्तराखंड देहरादून

आखिरकार रेलवे बोर्ड, मंडल मुख्यालय के निर्देश पर देहरादून – वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन तीन माह बाद आज से नए सिरे से शुरू किया जा रहा है। ट्रेन के संचालन को लेकर रेल प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

दूसरी ओर देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन होने से यात्रियों के साथ ही रेलवे अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि देहरादून – वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन किया जा सके इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि होली के ऐन मौके पर ट्रेन का नए सिरे से संचालन शुरू किए जाने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने से देहरादून से हरिद्वार, मुरादाबाद, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी जाने वाले यात्रियों को अब सीटों की दिक्कत नहीं होगी।

दोनों ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू
बता दें कि देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन बंद होने से यात्रियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ठंड के दौरान कोहरे के चलते रेलवे बोर्ड और मंडल मुख्यालय के निर्देश पर देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस और देहरादून हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था लेकिन अब दोनों ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है जो राहत देने वाली बात है।

2 thoughts on “यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, तीन माह बाद आज से होगा देहरादून- वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *