चटख धूप के साथ उत्तराखंड में चढ़ने लगा पारा, मैदानों में बढ़ सकती है गर्मी

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। चटख धूप खिलने के साथ तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम पारा 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से बाधित

वहीं दोपहर करीब 12 बजे जोशीमठ में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टैय्या पुल के पास मलबा आने से बंद हो गया। यहां चारधाम यात्रा के तहत बीआरओ द्वारा हाईवे चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है।

अगले दो दिन प्रदेश में बनी रह सकती है तपिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में शुष्क मौसम के बीच तपिश बनी रह सकती है। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी महसूस की जाएगी। जबकि, आगामी सोमवार से प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार हैं।

बीते कई दिनों से प्रदेशभर में आसमान साफ है और चटख धूप खिल रही है। जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक तपिश बढ़ने लगी है। तापमान में वृद्धि के कारण दिन में गर्मी महसूस की जा रही है।

हालांकि, सुबह-शाम हल्की ठंड भी महसूस की जा रही है। मौसम का यह मिजाज सेहत भी नासाज कर रहा है। फ्लू और वायरल के संक्रमण के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। ऐसे में बच्चे और बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ रविवार की शाम तक उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है। जिससे सोमवार से मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा हो सकती है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं।

शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 30.1, 14.0
ऊधमसिंह नगर, 29.0, 10.6
मुक्तेश्वर, 18.2, 6.5
नई टिहरी, 21.0, 8.7

2 thoughts on “चटख धूप के साथ उत्तराखंड में चढ़ने लगा पारा, मैदानों में बढ़ सकती है गर्मी

  1. I have never been so late before, and I am aware that the week I am sure I ovulated, I did had some stress, but nothing out of the ordinary.
    Eliminate ED problems through best online pharmacy reddit . Proven methods, real results.
    Surgeons typically drain the pus from the abscess before surgery using a tube placed through the abdominal wall.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *