मसूरी: आइटीबीपी अकादमी मसूरी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित पीओपी में एडीजी वेस्टर्न फ्रंटियर मनोज रावत ने परेड की सलामी ली। पीओपी में 55 अधिकारी पास आउट हुए, जिसमें से 12 महिलाएं हैं।
पास आउट अधिकारियों में राजस्थान से 16, केरल से 7, पंजाब से 5, हरियाणा और आंध्र प्रदेश से 4-4, यूपी, तमिलनाडु, तेलंगाना से 3-3, कर्नाटक से 2, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, बिहार, ओडिशा, असम, त्रिपुरा और मणिपुर से 1-, अधिकारी हैं। कमांडेंट शोभन सिंह राणा ने पास आउट होने वाले अधिकारियों को शपथ दिलाई। एसी/एमओ चंद्रशेखर दास को बेस्ट इन इंडोर ओरल राउंड बेस्ट ट्रेनी तथा एसी/एमओ पुनीत भगत बेस्ट आउट डोर ट्रेनी के रूप में सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि एडीजी मनोज रावत ने पास आउट हुए अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए आइटीबीपी बल की स्थापना से लेकर उपलब्धियों से अवगत करवाया और उनसे अपेक्षा की कि वह अपने उत्कृष्ठ सेवाओं से बाल परंपरा कायम रखंगे। डिप्टी डायरेक्टर डीआइजी अजयपाल सिंह ने धन्यवाद प्रेषित किया। आइटीबीपी पाइप बैंड द्वारा मधुर धुनें प्रस्तुत कीं। आइटीबीपी कराटे टीम ने मार्शल आर्ट्स का प्रदर्शन किया।
इस मौके पर बल के जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र भंडारी, मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, सेनि आइजी बीएसएफ मनोरंजन त्रिपाठी, बीजेपी के सतीश ढौंडियाल, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप साहनी आदि उपस्थित थे।
great article
Excellent write-up
However, people who have appendicitis may not have all of the usual symptoms.
Does buy viagra us pharmacy . Get one now! You can’t find more affordable prices.
The bottom number, or your diastolic reading, refers to the pressure in your arteries at all times, when the heart is resting in between heartbeats.
to find the best value deal | Online pharmacy serves you at thrive rx specialty pharmacy from foreign companies may put you at risk.
Within the kidney are millions of tiny structures called nephrons.