सार
UKSSSC Update: पेपर लीक के सदमे से उबरने में आयोग को करीब एक साल का वक्त लगा है। कर्मचारी की कमी के बीच आयोग सोमवार को हरकत में नजर आया।
विस्तार
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने सोमवार को मत्स्य निरीक्षक भर्ती का अटका हुआ रिजल्ट जारी कर दिया। आयोग ने पेपर लीक के आरोपी 184 अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया तो रद्द हुई तीन भर्तियों को दोबारा कराने के लिए एग्जाम कैलेंडर भी जारी कर दिया है।
आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि एसटीएफ की ओर से अपनी जांच के दौरान स्नातक स्तरीय भर्ती, वन दरोगा भर्ती, सचिवालय रक्षक भर्ती और 2016 में हुई ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के कुल 184 आरोपी अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध कराई गई थी।
आयोग ने इन सभी की सूची वेबसाइट पर जारी करते हुए आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस का जवाब आने के बाद आयोग उन्हें परीक्षाओं से डिबार करेगा।
You have a gift for simplifying complex ideas. What Is Cryptocurrency
Big discounts on offer for target pharmacy pantoprazole from internet suppliers at unbeatably low prices
An infection on the bottom of the foot is a common problem that needs immediate attention too.