उत्तराखंड में तेज हवा के थपेड़ों के साथ बारिश, केदारनाथ में पड़ी बर्फ; अलर्ट जारी

उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में मौसम लगातार बदल रहा है। गुरुवार को एक बार फिर से बर्फबारी और बारिश देखने को मिली है। मई खत्म होने को है और जून की शुरुआत होने वाली है फिर भी पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है। केदारनाथ में एक बार फिर गुरुवार सुबह बर्फबारी हो रही है। बाबा के धाम में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।

जहां एक ओर केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है, तो वहीं श्रद्धालु भी भारी संख्या में दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं। तीर्थ यात्री बर्फबारी के बीच दर्शनों के लिए लंबी लाइन लगाकर खड़े हैं। गुरुवार को भी बाबा केदार के धाम में बर्फबारी और बारिश हुई, लेकिन इसके बावजूद दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही।

गर्मी में सर्दी का अहसास करा रही बारिश और बर्फबारी
उत्तराखंड के निचले इलाकों में भी बारिश व बर्फबारी का दौर जारी है। उत्तराखंड में निचले इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने से मौसम ठंडा हो गया है। गर्मी के महीने में लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं। विगत 22 अप्रैल से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सुचारू है। वहीं बारिश और बर्फबारी से चारों धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी जारी है।