देहरादून। 16.84 लाख रूपये का सामान लेकर फर्म में काम कर चुके कर्मचारी ने उसका भुगतान नहीं किया। इंस्पेक्टर कोतवाली विद्याभूषण सिंह नेगी ने बताया कि बलवीर सिंह राठौर राज प्लाजा में कंप्यूटर और उपकरण की दुकान चलाते हैं। दुकान में अमित कुमार त्यागी नाम का व्यक्ति काम करता था। उसने कई सालों तक काम किया। इसके बाद उसने फर्म में काम छोड़ा और अपना आठ लाख रूपये का भुगतान किया। इसके बाद जिला बिजनौर के नहटौर में उसने इसी कारोबार की अपनी फर्म खोली। आरोप है कि उसने पीड़ित की फर्म से 16.84 लाख रूपये का बिल अपनी फर्म के नाम पर कटवाकर सामान किया। आरोप है कि यह सामान हल्द्वानी की एक फर्म को दिया और पीड़ित का वापस भुगतान नहीं किया। उनकी तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।