कोरोनेशन में आरपी जुयाल के कार्यों को सराहा

उत्तराखंड देहरादून

कोरोनेशन में आरपी जुयाल के कार्यों को सराहा

देहरादून। कोरोनेशन अस्पताल में कार्यरत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी एसो. के संरक्षक आरपी जुयाल सेवानिवृत हो गए। उन्हें प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. शिखा जंगपांगी समेत अन्य डाॅक्टरों एवं कर्मचारियों ने गुल्दस्तें एवं उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी। उनकी अस्पताल, विभाग एवं संवर्ग के लिए कार्यों को सराहा गया। इस दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद पंवार, नंदु रश्मि थपलियाल, आनंद गुंसाई , डीएस नेगी, एनपी भट्ट , प्रीति रावत, कुसुम बिष्ट, आरजी, काजल आदि मौजूद रहे।