‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के बाद हुआ विवाद, सीएम के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं में चले लात-घूंसे

उत्तराखंड देहरादून

भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट

देहरादून में भाजपा के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के बाद विवाद हो गया। ऑडिटोरियम से बाहर निकलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच गुत्थम गुत्था हो गई। इतना ही नहीं सीएम धामी के सामने ही कार्यकर्ताओं में खूब ताल घूंसे चले।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को लेकर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित किया। प्रदेश सरकार की ओर से इसका कार्यक्रम सर्वे ऑडिटोरियम में किया गया था।

कार्यक्रम में सीएम धामी समेत प्रदेश के तमाम दिग्गज नेता पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वहां किसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं में बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस हाथापाई में बदल गई।