Uttarkashi: संकट में शनिधाम..14वीं शताब्दी में बने शनि मंदिर की दीवार दरकी, सड़ने लगी चिनाई में इस्तेमाल लकड़ी

उत्तराखंड

मां यमुना के मायके व शीतकालीन प्रवास खरशालीगांव स्थित पौराणिक शनि मंदिर खतरे में है। 14वीं शताब्दी में लकड़ी पत्थर से बने साढ़े चार मंजिला शनि मंदिर की दीवार चटकने के साथ चिनाई में प्रयुक्त लकड़ी सड़ने लग गई है। जिसके चलते मंदिर के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है।

पिछले साल मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरशालीगांव स्थित पौराणिक शनि मंदिर की बुनियाद को काफी नुकसान हुआ था। जिसे थोड़ा बहुत ठीक किया गया। लेकिन खतरा अब भी बरकरार है। गुजाखुंटी की पारंपरिक तकनीक से कट पत्थर और थुनेर की लकड़ियों के सड़ने से मंदिर के दीवारों के पत्थर खिसकने लगे हैं।

पारंपरिक भूकंप रोधी तकनीक से निर्मित यह मंदिर अब तक कई बड़े भूकंप के झटके झेल चुका है। लेकिन भूकंप से तो नहीं पर अब सरकारी सिस्टम की उपेक्षा के चलते क्षतिग्रस्त होने की कगार पर है। इस पौराणिक धरोहर के जीर्णोद्धार का जिम्मा शनि देव के अनुयाई उपासक मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ व उनकी पत्नी विनैला जैन ने लेने की बात कही है।

Shani temple built in 14th century wall cracked in Uttarkashi Maa Yamuna maternal home Kharsali Uttarakhand

वह यहां पिछले एक दशक से साल में दो बार बैसाखी और शनि जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करते हैं। गत वर्ष वह यहां शनि जयंती के मौके पर अवतरित हुए शनि देव के पश्वा ने दो बार विनैला जैन परिवार को मंदिर के जीर्णोद्धार की अनुमति भी दे दी है। जिसका एक पत्थर भी एक आधारशिला के रूप में रखा गया है।

Shani temple built in 14th century wall cracked in Uttarkashi Maa Yamuna maternal home Kharsali Uttarakhand

गुजाखुंटी पौराणिक भवन निर्माण शैली है। जिसमें भवन के लकड़ी व पत्थर से बनने वाले बिम व कॉलम को गुजाखुंटी कहा जाता है। जिसमें बिम व कॉलम लकड़ी व पत्थर से जोड़े जाते हैं।

Shani temple built in 14th century wall cracked in Uttarkashi Maa Yamuna maternal home Kharsali Uttarakhand

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ व उनकी पत्नी विनैला जैन की शनि मंदिर के प्रति गहरी आस्था है। वह पौराणिक मंदिर का स्थानीय लोगों की सहमति व इच्छा अनुसार जीर्णोद्धार करना चाहते हैं। इसके लिए जल्द क्षेत्र के लोगों की बैठक कर रणनीति तैयार की जाएगी। ताकि समय रहते जर्जर हाल में पहुंचे मंदिर को बचाया जा सके। -पवन उनियाल, पुरोहित पूर्व सीएम कमलनाथ

 

Shani temple built in 14th century wall cracked in Uttarkashi Maa Yamuna maternal home Kharsali Uttarakhand
पौराणिक धार्मिक महत्व के शनि मंदिर का जीर्णोद्धार होना चाहिए। यदि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ व उनकी पत्नी विनैला जैन परिवार मंदिर के मूल डिजाइन से छेड़छाड़ किए बिना हूबहू इसका जीर्णोद्धार कराता है तो यह स्वागतयोग्य है। -पुरूषोत्तम उनियाल, अध्यक्ष पुरोहित महासभा।