Haridwar Crime News देर रात लक्सर के सीमली निवासी कांग्रेस नेता संजीव उर्फ नीटू की घर के बाहर खड़ी आल्टो कार चोरी हो गयी थी। सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि कार चुराने वाले युवक ने एक स्थानीय पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाकर आनलाइन भुगतान किया था। जिसके बाद पुलिस ने कार चोरी के आरोपित लोको कालोनी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश निवासी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
लक्सर। लक्सर के सीमली मोहल्ले से घर के बाहर खड़ी आल्टो कार चुराने वाले आरोपित को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है। चोरी हुई कार भी बरामद कर ली गई है।
विगत शनिवार की देर रात लक्सर के सीमली निवासी कांग्रेस नेता संजीव उर्फ नीटू की घर के बाहर खड़ी आल्टो कार चोरी हो गयी थी। सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि कार चुराने वाले युवक ने एक स्थानीय पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाकर आनलाइन भुगतान किया था। जिसके बाद पुलिस ने कार चोरी के आरोपित लोको कालोनी बुलंदशहर उत्तरप्रदेश निवासी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि आरोपित के कब्जे से कार व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में लक्सर बाजार चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल, हेड कांस्टेबल विनोद कुंडलिया, पंचम प्रकाश, रियाज अली भूपेंद्र व दिगंबर आदि शामिल रहे।
जेसीबी से बैटरी चोरी करने वाला दबोचा
कोतवाली क्षेत्र के झिंवरहेडी गांव में जेसीबी से बैटरी चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गांव निवासी अनुज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि पांच दिसंबर को उसकी जेसीबी से बैटरी चोरी कर ली गयी है।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने बैटरी चोरी करने वाले आरोपित नासिर निवासी ग्राम नन्हेड़ा अनंतपुर थाना भगवानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के कब्जे से चोरी की वारदात में प्रयुक्त महिंद्रा कार तथा चोरी की गयी बैटरी बरामद कर ली गयी।
वारदात का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार, कांस्टेबल अनूप पोखरियाल व टीकम सिंह शामिल रहे।