Friday, December 13, 2024

Haridwar: ”नगरी हो अयोध्या सी…” भजन के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुई श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा

उत्तराखंड हरिद्वार

Haridwar अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर धर्मनगरी में विशेष कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम की शुरुआत संगीत के क्षेत्र में हरिद्वार की उभरती प्रतिभा कुनाल धवन ने अपनी स्वर गंगा एकेडमी के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं रेयांश भारद्वाज अपराजिता रतूड़ी और अहान के साथ मिलकर जग में साचो तेरो नाम हे राम-हे राम… भजन से की।

 हरिद्वार। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर धर्मनगरी में दैनिक जागरण श्रीरामोत्सव कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन स्वरांजलि में गंगा किनारे राम भजनों की ऐसी सुर लहरी बही कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।

कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिभाओं ने राम भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को राम भक्ति से सराबोर कर दिया। श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा गंगाजल कलश यात्रा के अगले पड़ाव के लिए रवाना होने से पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी के साथ बड़ी संख्या में साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया। श्रोताओं ने इस आयोजन के लिए मुक्त कंठ से दैनिक जागरण की प्रशंसा की और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

नगरी हो अयोध्या सी…”

कार्यक्रम की शुरुआत संगीत के क्षेत्र में हरिद्वार की उभरती प्रतिभा कुनाल धवन ने अपनी स्वर गंगा एकेडमी के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं रेयांश भारद्वाज, अपराजिता रतूड़ी और अहान के साथ मिलकर “जग में साचो तेरो नाम, हे राम-हे राम…” भजन से की। फिर शीना भटनागर ने अपनी मधुर आवाज में “नगरी हो अयोध्या सी…” भजन गाकर हर किसी को राममय कर दिया। इसके बाद कुनाल धवन ने अपनी टीम के साथ “अच्युतम केशवम, राम नाम अति मीठा…” से रंग जमाया।

दी गई प्रस्तुति

इसी कड़ी में दैनिक जागरण हरिद्वार के सहयोगी मेहताब आलम ने “सजा दो घर को गुलशन सा, अवध में राम आए हैं…” की प्रस्तुति से समां बांध दिया, जिसमें शीना भटनागर, अनन्या भटनागर और कुनाल धवन ने भी सहयोग दिया। साहित्यकार अरुण पाठक और सीमा धीमान ने “सजा प्रभु राम का मंदिर…” की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं।

प्रभु श्रीराम की हुई स्तुति

अपराजिता रतूड़ी और अहान ने भी राम भजन सुनाकर भाव-विभोर कर दिया। इस अ सर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि भजनों के माध्यम से भक्त अपने भगवान की स्तुति करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।

ये लोग रहे शामिल

इस कार्यक्रम के लिए दैनिक जागरण की स्वामी नागेंद्र महाराज, अमेरिका से आए स्वामी विपनानंद महाराज, महंत दर्शन भारती, भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि, महंत रवि पुरी, दिगंबर राजगिरी, दिगंबर रघुवन, एसडीएम अजय वीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रविंद्र जुवांठा, शहर कोतवाल भावना कैंथोला, आरके शर्मा आदि ने जमकर सराहना की।