Rishikesh: बाघिन के दो शावकों को गुलदार ने बनाया शिकार, राजाजी पार्क प्रशासन को चंद दिनों पहले मिली खुशी काफूर

उत्तराखंड देहरादून

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन के लिए अच्छी खबर नहीं है। बाघिन के दो शावकों को गुलदार ने शिकार बना लिया। कुछ दिन पहले ही बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया था।

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन को चंद दिनों पहले मिली खुशी काफूर हो गई है। एक माह पूर्व एक बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया था। उनमें से दो शावकों को गुलदार ने शिकार बना लिया है। मंगलवार को पार्क प्रशासन की पेट्राेलिंग टीम को शावकों के शव मिले।