Dehradun News: अनियंत्रित होकर टोंस में गिरी कार, एक की मौत, एक गंभीर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालसी ब्लॉक के दोऊ गांव निवासी जयपाल (32) का खेरूवा तुनिया खेड़े में प्रोविजन स्टोर है। वह बुधवार को खमरौली गांव स्थित अपने ससुराल से बेटी ताशी चौहान (4) को लेकर कार से अपनी दुकान की ओर जा रहे थे। रास्ते में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के कमरो तहसील के जामना निवासी अंकित (25) पुत्र दिलीप सिंह ने कार में लिफ्ट ली। दोपहर करीब 2.15 बजे छिबरौ के पास कार अनियंत्रित हो गई और करीब 250 मीटर खाई में लुढ़कते हुए सीधा टोंस में पहुंच गई। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान चलाया।
थाना प्रभारी कालसी भुवनचंद पुजारी ने बताया कि हादसे में अंकित की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। कार मालिक जयपाल की हालत गंभीर है। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी से हायर सेंटर रेफर किया गया है। कार मालिक की बेटी ताशी चौहान को मामूली चोटें आई हैं। मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। घटना की जांच की जा रही है।