उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी से पूर्व में विभिन्न कारणों से निष्कासित किए गए नेताओं और कार्यकर्ताओं की घर वापसी का रास्ता खुल गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं की वापसी के लिए वरिष्ठ नेता हरीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
विधानसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक दलों में जहां एक तरफ पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियां में शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है, वहीं रूठ कर गए और विभिन्न कारणों से निष्कासित किए गए नेता-कार्यकर्ताओं की वापसी भी होने लगी है।कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता हरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रदेश महामंत्री गोविन्द सिंह बिष्ट, प्रदेश सचिव शांति प्रसाद भट्ट और विजय सिजवाली की चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि वापसी करने वाले लोगों के आवेदन पर विचार करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जो 15 दिन में अपनी आख्या प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मुख प्रस्तुत करेगी।