रविवार की देर रात मल्लीताल माल रोड पर गाड़ी हटाने को लेकर पर्यटकों और व्यापारियों में मारपीट हो गई। पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई जहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
रिक्शा स्टैंड क्षेत्र में एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान के आगे पर्यटकों की कार खड़ी थी। बताया जा रहा है कि व्यवसायी ने कार मालिक से इसे वहां से हटाने को कहा। आरोप है कि वाहन मालिक ने कार हटाने से इन्कार किया और व्यवसायी से अभद्रता करने लगा। बात हाथापाई तक पहुंच गई। व्यवसायी का साथ देने के लिए आसपास के दुकानदार भी वहां आ गए, जबकि कुछ लोग पर्यटकों पक्ष में भी खड़े नजर आए। पर्यटकों का कहना था कि व्यापारी ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट की। उनके साथ आई एक गर्भवती महिला को भी पीटा गया।
여러 가지 팁과 가이드라인 덕분에 확실히 도움이 되었습니다!!!! 앞으로도 잘 부탁드려용!!!!! 방문하다 먹튀레이더