हल्द्वानी : पुलिस कर्मियों पर कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं लेकिन अधिकांश मौके पर पुलिस साबित कर चुकी है इमानदारी उनमें आज भी जिंदा है। डयूटी के दौरान सड़क पर एक पुलिस कर्मी को 22 हजार रुपये का मोबाइल गिरा मिला तो उसने युवक को ढूंढकर कर उसे वापस लौटा दिया।
टीपीनगर पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल पुष्कर सिंह रौतेला बीते गुरुवार देर शाम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच उन्हें रास्ते में 22 हजार रुपये का मोबाइल गिरा हुआ मिला। कांस्टेबल मोबाइल को लेकर चौकी पहुंचा और युवक के मोबाइल से उसका पता लगाया। इसके बाद कांस्टेबल ने युवक को चौकी बुलाकर मोबाइल उसके सुपुर्द किया।
कांस्टेबल की इमानदारी की युवक ने सराहना की। एससी सिटी डा. जगदीश चंद्र ने भी कांस्टेबल को काल कर नेक कार्य के लिए उत्साहवर्धन किया। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस को लेकर लोगों के मन में कई बार गलत धारणा रहती है। पुलिस हर कार्य में लोगों की मदद के लिए तैयार रहती है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी रोडवेज के पास एक युवक को बैग पुलिस कर्मियों को मिला था। उक्त बैग युवक को सौंप दिया गया था।
By using this service, you accept our Terms of Use.
Look at discount offers to get a great deal when you can https://ivermectinfastmed.com/ ivermectin 5 mg at budget prices keep your medical costs affordable. Buy here
Depression as a predictor for coronary heart disease: A review and meta-analysis.