हरिद्वार में आज निकलेगा जुलूस-ए-मोहम्मदी, सीएम राज्यपाल ने दी बधाई

उत्तराखंड हरिद्वार

हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की आमद पर 19 अक्तूबर को ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर के मुस्लिम मोहल्ले दुल्हन की तरह सज गए हैं। मंगलवार को ज्वालापुर क्षेत्र में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलेगा। इसको लेकर अंजुमनों ने तैयारी पूरी कर ली है। 

शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश को लेकर खासा उत्साह है। लोगों ने घरों व मस्जिदों को आकर्षक तरीके से सजाया है। घरों पर लहराते झंडे हुजूर की आमद अहसास करा रहे हैं। इसी खुशी में मंगलवार को शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी के सचिव शादाब कुरैशी ने बताया कि पूरे ज्वालापुर क्षेत्र को 28 क्षेत्रों में बांटकर कमेटियां बनाई गई हैं। कमेटियां अपने-अपने क्षेत्रों से छोटे-छोटे जुलूस निकालकर चौक मंडी के कुएं पर पहुंचेंगी।

यहां से जुलूस बड़ होते हुए चौक बाजार से अनाज मंडी, कोतवाली रोड, कस्साबान ऊंचे पुल से होकर विश्वकर्मा पुल से होते हजरत सैयद आमिर शाह (घड़ी वाले पीर दरगाह) पर पहुंचकर संपन्न होगा, जहां फातिया फानी के बाद दुआएं कराई जाएंगी। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि जुलूस में कोरोना के नियमों का ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी रहेगी।

ईद-ए-मिलाद पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को ईद-ए-मिलाद पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी से मिलजुलकर, प्रेम और भाईचारे के साथ कोरोना नियमों का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने प्रदेशवासियों को विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय को ईद-ए-मिलाद पर्व पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब ने करुणा, प्रेम एवं सद्भाव के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी थी।

यह सीख सभी के लिए एक उत्तम जीवन जीने के लिए जरूरी है। राज्यपाल ने सभी से मिलजुल कर, प्रेम और भाईचारे तथा कोरोना नियमों का पालन करते हुए त्यौहार मनाने की अपील की। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संदेश में कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का मानव सेवा का संदेश समाज के लिए प्रेरणादायी रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने भी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *