पढऩे के लिए आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर छात्रा से रुद्रपुर की संस्था ठगे 15 लाख

अपराध उत्तराखंड उधम सिंह नगर

रुद्रपुर : पढऩे के लिए आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर छात्रा से 14.80 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस के कार्रवाई न करने पर छात्रा ने न्यायालय की शरण ली। अब पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एब्राड एजुकेशन सर्विस संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम खोंदलपुर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी समनदीप कौर पुत्री निर्मल सिंह ने न्यायालय में दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा कि आस्ट्रेलिया में पढऩे की व्यवस्था के नाम पर रुद्रपुर के एब्रॉड एजुकेशन सर्विस को उसने पहले 20 हजार रुपये दिए थे। बाद में पांच लाख साठ हजार रुपये 17 फरवरी, 2020 व नौ लाख रुपये 14 अगस्त, 2020 को ट्रांसफर किए।

समय बीतने के बाद काम नहीं हुआ तो पूछताछ करने पर एजुकेशन सर्विस टालने लगी। बीते दिनों उसे फोन कर वीजा मिलने व बाकी पैसे मांगे गए। अपने पिता के साथ आरोपित के घर जाकर उसने संबंधित कागजात लिए। जब वह टिकट बुक करवाने गई तो नेट पर चेक करने पर वीजा कूटरचित पाया गया।

इसकी शिकायत पर आरोपित ने उनको जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित गुरबाज सिंह पुत्र बलवीर सिंह, मेहताब सिंह पुत्र बलवीर सिंह, मंदीप कौर पत्नी गुरबाज सिंह निवासीगण ग्राम मशरफगंज, रवाना लाला उर्फ बिशनपुरी थाना खजुरिया तहसील बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *