सीएम की घोषणाएं गंभीरता से न लेने पर फटकार

उत्तराखंड देहरादून

अल्मोड़ा : बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को गंभीरता से लेने को कहा। उन्होंने जल्द विकास कार्यों के आगणन बनाकर प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए।

शनिवार को बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा सोमेश्वर के लिए की गई मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने लंबित योजनाओं के कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के तहत हुई घोषणाओं के संबंध में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वे अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाते हुए जल्द कार्य पूर्ण करें। जिन मोटर मार्गों का सर्वे नहीं किया गया है, उनमें सर्वे पूर्ण करें। साथ ही जिन मोटर मार्गों में वन भूमि के प्रस्ताव हैं, उन्हें वनाधिकारी से स्वयं वार्ता कर निस्तारण करें। जिन मोटर मार्गों पर विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है, वहां मुझे व सम्बन्धित जनप्रतिनिधि को बताएं। जिससे विवाद को वार्ता कर सुलझा लिया जाए। वहीं जिन मोटर मार्गों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, उनमें इस माह के अंत तक टेंडर लगा दें।

कैबिनेट मंत्री रेखा ने ताकुला ब्लाक के लिए रनमन से जाने वाले मोटर मार्ग की स्वीकृति के लिए कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। ताकुला में आनलाइन पेंमेट में आ रही दिक्कतों के लिए स्वान केन्द्र की कनेक्टिवीटी को ठीक करने को कहा। विद्यालयी शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन, ग्राम्य विकास, उद्यान, उच्च शिक्षा आदि विभागों के संबंध में की गई मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा की गई।

इस बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह, सीडीओ नवनीत पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, महामंत्री महेश नयाल, भुवन जोशी, दीपक आर्या आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *