कांग्रेस ने शुरू किया चुनाव घोषणापत्र तैयारी का तीसरा चरण, राजस्थान व छत्तीसगढ़ की टीम विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लेगी सुझाव

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून: कांग्रेस ने चुनाव घोषणापत्र तैयारी के तीसरे चरण को गुरुवार से प्रारंभ कर दिया है। राजस्थान व छत्तीसगढ़ की 35 सदस्यीय टीम 70 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर समाज के विभिन्न तबकों से सुझाव लेगी। जनता की अपेक्षाओं के अनुसार घोषणापत्र तैयार होगा। प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह, घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष नवप्रभात ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।

1 thought on “कांग्रेस ने शुरू किया चुनाव घोषणापत्र तैयारी का तीसरा चरण, राजस्थान व छत्तीसगढ़ की टीम विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लेगी सुझाव

  1. With the HLA DR results, one can look at the various combinations, which Shoemaker has identified and published, to determine if a patient is more likely to have a biotoxin illness from mold, Lyme disease, or other sources of biotoxins.
    If I take cialis online generic pharmacy now!
    In most cases, an MRI scan is required.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *