स्वास्थ्य विभाग ने ओमिक्रॉन को लेकर लोगों से कोविड के अनुरूप व्यवहार करते हुए संयम बनाए रखने की अपील की है। सरकार ने अभी तक राज्य की स्थिति बताते कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर किसी भी प्रकार की घबराहट की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी लोगों के लिए सतर्कता एवं सावधानी बरतनी जरूरी है।
राज्य में अभी तक एक कोविड-19 ओमिकॉन वैरिएंट रोगी की पुष्टि
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे आकलनों के अनुसार, ओमिक्रॉन वैरिएंट के किसी भी प्रकार के भयानक रूप लेने की कोई सूचना नहीं है। आमतौर पर देखा जा रहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट संक्रमण सामान्यत: मामूली लक्षणों अथवा बिना लक्षणों के साथ ही ठीक हो जा रहा है। स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि राज्य में अभी तक एक कोविड-19 ओमिकॉन वैरिएंट रोगी की पुष्टि हुई है।
सरकार का दावा, पूरी हैं तैयारियां
– राज्य में कुल 13674 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड उपलब्ध हैं, जिनमें से आवश्यकता पड़ने पर कोविड 19 के उपचार के लिए 6572 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड आरक्षित किए गए हैं।
– राज्य में कुल 2113 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं, जिनमें से आवश्यकता पड़ने पर कोविड 19 के उपचार के लिए 1655 आईसीयू बेड आरक्षित किए गए हैं।
– प्रदेश में कुल 1451 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं, आवश्यकता पड़ने पर 1016 वेंटिलेटर आरक्षित किए गए हैं।
– इसके अलावा 532 एंबुलेंस उपलब्ध हैं।प्रदेश में ऑक्सीजन की स्थिति
– प्रदेश में कुल 22420 ऑक्सीजन सिलिंडर, 9828 ऑक्सीजन कांसेनट्रेटर, 71 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट काम कर रहे हैं।
– इसके अतिरिक्त 17 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का स्थापना का कार्य चल रहा है।11 राजकीय जांच केंद्रों में की जा रही आरटीपीसीआर जांच
प्रदेश में 11 राजकीय जांच केंद्रों में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में इन जांच केंद्रों में प्रतिदिन औसतन 15 हजार सैंपल की जांच करने की सुविधा उपलब्ध है। राज्य में कोविड-19 की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, दहेरादून की लैब कार्य कर रही है। इसके अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में जीनोम सीक्वेंसिंग जांच सुविधा का कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा।
विदेश से आने वाले यात्रियों से अपील
राज्य स्तर से अंतरराट्रीय यात्रा से आने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि वह जिला प्रशासन से संपर्क में रहें। ओमिक्रॉन वैरिएंट के नियंत्रण के लिए उठाए जा रहे कदमों में जिला प्रशासन का सहयोग करें। कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें।
great article
Excellent write-up