ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश (एम्स) में बड़ी संख्या में एक आउट सोर्स कंपनी के कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने के बाद काफी हंगामा हुआ। निकाले गए कर्मचारियों के समर्थकों ने हंगामा करते हुए मौके पर तोड़फोड़ की। इस दौरान उनकी सुरक्षा अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंच गई है। करीब एक सौ हॉस्पिटल अटेंडेंट की सेवा समाप्त करने के बाद ये बवाल हुआ है।