देहरादून। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के मेडिकल कालेज में जबरन घुसे कुछ लोगों ने चिकित्सकों के साथ ही स्टाफ के साथ अभद्रता और गाली-गलौज की। अस्पताल प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपित के खिलाफ नामजद और पांच अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
अस्पताल प्रशासन की ओर से दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि बीते 14 जनवरी को शाम करीब चार बजे वीरेंद्र सिंह नाम का व्यक्ति चार-पांच अन्य लोगों के साथ श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज परिसर में बिना अनुमति घुस आया। आरोप है कि उन्होंने मेडिकल कलेज के स्टाफ व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अभद्रता की। जब मेडिकल कालेज स्टाफ ने विरोध किया तो वीरेंद्र सिंह और उनके साथ आए व्यक्तियों ने स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी। समस्त घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पटेलनगर पुलिस के अनुसार वीरेंद्र सिंह की बेटी श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज में एनेस्थीसिया में एमडी कर रही है। आरोप है कि वह बेटी की हास्टल फीस न लिए जाने को दबाव बना रहा है। कालेज प्रशासन का कहना है कि आरोपित स्टाफ को धमका रहा है। ऐसे में उन्होंने पुलिस से स्टाफ की सुरक्षा के साथ ही आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Insightful piece
great article
Excellent write-up
Insightful piece