देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के दिग्गज प्रचार को मैदान में उतर रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वे दून के राजपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर जनता के बीच पहुंचे और यहां से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में साथ मांगा। इसके साथ ही बाजार में व्यापारियों से भी बात की।
महानगर दून व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा के नेतृत्व में व्यापारी सचिन पायलट का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद डिस्पेंसरी रोड के समीप महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने सचिन पायलट का स्वागत किया। व्यापारियों ने उनके साथ पलटन बाजार से डिस्पेंसरी रोड में प्रचार किया।
सचिन पायलट करीब साढ़े 11 बजे घंटाघर पहुंचे। युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ताऔर जिला प्रभारी आरुषि सुंदरियाल ने जानकारी दी कि राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के बाद कांग्रेस नेताओं से बातचीत करेंगे। इस दौरान युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
PEP Post Exposure Prophylasis is a way to prevent HIV after being exposed to it.
Some pharmacies that sell levitra pharmacy rx one after comparing multiple offers
Many people take medications to reduce mild pain and fever.