देहरादून। उत्तराखंड में गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए संचालित हेली सेवाओं का किराया एक हजार रुपये कम हो गया है। अब देहरादून के सहस्रधारा हेलीपैड से गौचर का किराया 3500 रुपये और सहस्रधारा से चिन्यालीसौड़ का किराया 2500 रुपये कर दिया गया है।
प्रदेश में उड़ान योजना के अंतर्गत हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड चिन्यालीसौड़ व गौचर के लिए हेली सेवा का संचालन कर रहा है। सहस्रधारा से गौचर के लिए हेली सेवा सुबह सवा आठ बजे और दोपहर दो बजे चलती है। वहीं, गौचर से यह सेवा सुबह सवा नौ और दोपहर 2.50 बजे सहस्रधारा के लिए आती है। इसी प्रकार सहस्रधारा से चिन्यालीसौड़ के लिए ये सेवा सुबह साढ़े नौ और शाम साढ़े तीन बजे चलती है।
वहीं चिन्यालीसौड़ से सुबह 10.05 और शाम 4.05 बजे यह हेली सेवा सहस्रधारा के लिए रवाना होती है। पहले गौचर के लिए किराया 4500 रुपये और चिन्यालीसौड़ के लिए किराया 3500 रुपये थे। इनमें अब हेरिटेज एविएशन ने एक हजार रुपये की कमी की है। हेरिटेज एविएशन के सीईओ रोहित माथुर ने बताया कि किराया कम करने से स्थानीय निवासियों और पर्यटक सस्ती हेली सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
The symptoms include a painless lump or swelling in the testicles.
I used more than the recommended dosage of mexican pharmacy propranolol when you are buying it online.
And then I decided to stop, could not look at food anymore and I was feeling as bad as in the beginning.