अगले सप्ताह से खुल सकते हैं सभी स्कूल, जल्द होगा आदेश जारी

उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कारण बंद चल रहे कक्षा एक से नौवीं तक के सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूल अगले सप्ताह से खुल सकते हैं। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक स्कूलों को 7 तारीख से भौतिक रूप से खोलने के संबंध में आज कल में आदेश जारी हो जाएगा।

प्रदेश के सभी सरकारी, अशासीय एवं निजी स्कूल 16 जनवरी से बंद हैं। हालांकि 31 जनवरी से कक्षा 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को भौतिक रूप से खोल दिया गया है, लेकिन कक्षा एक से नौवीं तक के स्कूल अब भी बंद हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक स्कूलों को खोले जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।

स्कूलों को खोले जाने के दौरान कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करना होगा। स्कूल भौतिक रूप से खेलने के साथ ही उनमें ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।

37 thoughts on “अगले सप्ताह से खुल सकते हैं सभी स्कूल, जल्द होगा आदेश जारी

  1. купить диплом колледжа в спб [url=https://arusak-diploms.ru/]купить диплом колледжа в спб[/url] .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *