देहरादून। उत्तराखंड में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी दून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई है। जिससे फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। चारधाम सहित औली में बर्फबारी हो रही है। वहीं बुधवार को पर्यटन स्थल धनोल्टी में इस सीजन की छठवीं बर्फबारी हुई है।
मसूरी में भी बुधवार को हल्की बारिश हुई। यहां ठंड बढ़ गई है। औली में बर्फबारी हो रही है। ऋषिकेश में सुबह से हल्की बारिश हो रही है। चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद में मौसम खराब बना हुआ है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। रामनगर और बागेश्वर में घना कोहरा छाया रहा। वहीं पिथौरागढ़, लोहाघाट और नैनीताल में बादल छाए हैं।
Begin saving money when you best online pharmacy no prescription hydrocodone from sites that don’t post info about their company.
These symptoms usually do not mean you have colon cancer.