हल्द्वानी। कोरोना की चपेट में आकर उत्तराखंड वन विभाग के 11 अफसरों व कर्मचारियों की मई में मौत हो गई थी। इसमें वन संरक्षक से लेकर फॉरेस्टर पद पर तैनात लोग भी शामिल है। उत्तराखंड वन विभाग की वेबसाइट पर अब उन अधिकारी व कर्मचारियों का पूरा डाटा मय फोटो अपलोड किया जा रहा है जिनकी कोरोना या फिर आग बुझाने के दौरान मौत हुई है।
कोरोना को लेकर अब स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आई है। लेकिन मई के बीच तक हालात बुरे थे। संक्रमितों की संख्या के साथ मौतों का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा था। ऐसे में आम लोगों के साथ सरकारी विभाग के कर्मचारी भी तेजी से चपेट में आए। खासकर फील्ड ड्यूटी से जुड़े लोग। क्योंकि, उनका संपर्क ज्यादा होता है।
कोरोना से इनका हुआ निधन
बीपी सिंह कंजरवेटर, किशोरी लाल फॉरेस्टर, दिवाकर कुकरेती रेंजर, भूपेंद्र नेगी फॉरेस्टर, शुक्ररानी देवी फॉरेस्टर, दिनेश चंद्र वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक, सुरेश छेत्री फॉरेस्टर, गौरी शंकर आर्य वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक, मंगल सिंह रेंजर, दीपक रावत डिप्टी रेंजर, रमेश चंद्र उपाध्याय डिप्टी रेंजर।