ऋषिकेश। मानसून से पूर्व चंद्रभागा नदी के किनारे अवैध झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे अतिक्रमण कारियों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम, तहसील व सिंचाई विभाग के संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान सरकारी जेसीबी चलाकर अवैध झुग्गी झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया गया।
जिला प्रशासन के निर्देश पर चंद्रभागा नदी के किनारे बसे अतिक्रमण कार्यों को विभाग की ओर से दो दिन पूर्व नोटिस जारी कर दिए गए थे। नगर निगम की टीम ने पूरे क्षेत्र में मुनादी कराई थी। बावजूद इसके अतिक्रमण को भी जहां से नहीं हटे थे। पूर्व में कई बार सिंचाई विभाग, नगर निगम प्रशासन व तहसील की संयुक्त कार्रवाई के दौरान यहां से अतिक्रमण हटाया जाता रहा है। संबंधित विभाग की लापरवाही के चलते अतिक्रमण धारी फिर से यहां बस जाते हैं। कुछ सफेदपोश नेताओं का संरक्षण इन अतिक्रमणकारियों को मिलता रहा है।
नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि जिलाधिकारी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वर्तमान में मानसून सत्र को देखते हुए नदियों के किनारों को खाली किया जाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि यदि आप फिर से यहां अतिक्रमण होता है तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभियान के दौरान सिंचाई विभाग के जिलेदार मौहम्मद यूसुफ, राजस्व अधिकारी नागेंद्र प्रसाद पंत, जेइ अवनीश रावत, सिंचाई विभाग के पर्यवेक्षक रणवीर सिंह नेगी, नगर निगम सहायक सहायक आयुक्त विनोद लाल सफाई निरीक्षक भिषेक मल्होत्रा व तहसील के कर्मचारी भी मौजूद थे।
geinoutime.com
“이 Xishan의 괴물은 Captain Fang이라고 생각합니다.”
geinoutime.com
큰 아이는 앞에 있었고 작은 아이는 걱정스럽게 뒤를 바라보고 있었습니다.
geinoutime.com
오늘 여기에서 나와 Hongzhi 황제의 듀엣은 전 세계적으로 유명해질 것입니다.