शीशमहल फिल्टर प्लांट प्लांट को मिलने लगा पानी, शाम को होगी सप्लाई

उत्तराखंड नैनीताल

हल्द्वानी। पहाड़ों पर हुई बारिश ने शनिवार को गौला में जलस्तर का सात साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था। जिसके बाद जलसंस्थान के शीशमहल स्थित फिल्टर प्लांट को बैराज से आपूर्ति बंद कर दी गई। ऐसे में शहर के लोगों को पूरा दिन पानी नहीं मिल सका। वहीं, रविवार सुबह बैराज में पानी का स्तर कम होने पर फिर से आपूर्ति शुरू कर दी गई थी। जलसंस्थान के अफसरों के मुताबिक रोजाना 32 एमएलडी पानी की जरूरत होती है। सुबह दस बजे तक साठ प्रतिशत पानी मिल गया था। दोपहर तक जरूरत पूरी हो जाएगी। अगर मौसम ने साथ दिया तो शाम को लाइनों के जरिये घरों तक पानी जरूर पहुंचेगा। फिलहाल एक दिन लाइनें लॉक होने के कारण एयर लॉक की स्थिति भी आ सकती है।

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार को नदी, नाले सभी उफान पर आ गए थे। गौला बैराज का अधिकतम जलस्तर भी 51 हजार क्यूसेक को पार कर किया। पिछले सात साल में इतना जलस्तर नहीं पहुंचा था। ऐसे में शीशमहल स्थित फिल्टर प्लांट की सप्लाई बंद हो गई। और पूरी निर्भरता नलकूपों पर आ गई। हालांकि, कमलुवागांजा व कुछ अन्य जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित होने से नलकूप भी काम करना बंद कर गए। ऐसे में लोगों की दिक्कत और बढ़ गई। वहीं, गौला से आपूर्ति नहीं होने से ढाई लाख लोग परेशान रहे। टैंकरों से जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल सका।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *