सीमांत में चीन सीमा को जोड़ने वाला एकमात्र पुल भारी बारिश के कारण बहा

उत्तराखंड पिथौरागढ़

पिथौरागढ़। मौसम का रुख बदलने के साथ ही पर्वतीय जिलों में मुसीबत भी शुरू हो गई है। सीमांत पिथौरागढ़ जिले में देर रात भारी बारिश हुई। बारिश के कारण धारचूला तहसील क्षेत्र में टनकपुर-तवाघाट हाइवे पर धारचूला से लगभग आठ किमी दूर कूलागाड़ का मोटर पुल बह गया है। चीन सीमा को जोड़ने वाला यह एकमात्र पुल है। इससे पुल से होकर तवाघाट पहुंचा जाता है। जहां से उच्च हिमालयी व्यास, दारमा और चौदास घाटी पहुचा जाता है।

अभी तक ये मार्ग तवाघाट से आगे 20 दिनों से बंद है। अब पूरी सीमा को जोड़ने वाला मार्ग का पहला पुल बहने से एलागाड़ से लेकर लिपुलेख, सीपू तक के गावों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट चुका है। बुधवार की रात ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। कूलागाड़ उफान में आ गया। हाइवे में नेपाल सीमा पर बीआरओ का मोटर पुल काली नदी में बह गया है। एक आदमी के भी लापता होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

 

1 thought on “सीमांत में चीन सीमा को जोड़ने वाला एकमात्र पुल भारी बारिश के कारण बहा

  1. Wow, fantastic weblog structure! How lengthy have
    you been blogging for? you make blogging look easy.
    The full look of your site is magnificent, let alone the content!
    You can see similar here najlepszy sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *