मृत महिला को जीवित बता बेची जमीन, पुलिस ने मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार; ऐसे सामने आया मामला

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार। हरिद्वार में मृत महिला को जीवित दिखाकर फर्जीवाड़े के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने ये षड़यंत्र अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर रचा था। मामला उस वक्त सामने आया, जब महिला का बेटा कागजात प्रमाणित कराने पहुंचा। 

पुलिस के मुताबिक कमला नगर पथरी निवासी शरबती देवी ने वर्ष 1986 में भोगपुर क्षेत्र में रघुवीर सिंह जमीन खरीदी थी। तब से शरबती देवी ही जमीन की मालिक चली आ रही थी। साल 2002 में शरबती देवी की मौत हो गई। 2010 में भोगपुर निवासी राजकुमार ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक षड्यंत्र रचा। उसने महिला को शरबती देवी बताकर यह जमीन ज्वालापुर निवासी रजत जैन को बेच डाली, जबकि खुद शरबती देवी का बेटा बनकर गवाह के तौर पर हस्ताक्षर किए।

साल 2019 में किसी व्यक्ति की जमानत लेने पर शरबती देवी का वास्तविक बेटा मेम कुमार जमीन के कागजात प्रमाणित कराने पहुंचा तो पता चला कि जमीन का मालिक रजत जैन है। तब खोजबीन करने पर फर्जीवाड़ा करने वालों के नाम सामने आए थे। ज्वालापुर कोतवाली में पांच जनवरी 2020 को कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *