बचपन का प्यार गाने का पहाड़ी वर्जन गीत रिलीज

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। बचपन का प्यार फेम सहदेव दिदरो का गाना इंटरनेट मीडिया पर छाने के बाद हर एक की जुबां पर है। अब इसी को लेकर उत्तराखंड के युवा लोकगायक सौरव मैठाणी ने बचपन का प्यार पहाड़ी वर्जन ‘बालपन का प्यार मेरू भूल न जई तू’ यू-ट्यूब पर रिलीज कर दिया है। बीते दो अगस्त को रिलीज इस गीत को पहले दिन 20 हजार व्यूज मिले। वहीं अब तक इस गीत को एक लाख 20 हजार व्यूज मिले हैं।

तीन मिनट 44 सेकंड के इस आडियो गीत की रिकार्डिंग एक अगस्त को किया और अगले दिन इसे रिलीज कर दिया। इस गीत में सौरव मैठाणी ने आवाज दी है, डायरेक्टर आशुतोष जोशी हैं। सौरव बताते हैं कि सहदेव के गाने के बाद उन्होंने भी इसे गढ़वाली वर्जन देने का प्रयास किया और कुछ लाइन इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें दर्शकों ने इस पर गीत बनाने का अनुरोध किया। बताया कि सितंबर तक इस गीत का वीडियो रिलीज होगा।

2 thoughts on “बचपन का प्यार गाने का पहाड़ी वर्जन गीत रिलीज

  1. We stumbled over here by a different page and thought I should check things out.
    I like what I see so now i am following you. Look forward to looking into your web
    page yet again.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *