विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर महिला डॉक्टर से तीन लाख से अधिक की ठगी

अपराध उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर साइबर ठगों ने राजपुर रोड स्थित एक निजी हेल्थ केयर की महिला डॉक्टर से तीन लाख 25 हजार रुपये ठग लिए। साइबर क्राइम पुलिस की जांच के बाद राजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
राजपुर रोड स्थित एक निजी हेल्थ केयर में कार्यरत और शिवालिक ग्रीन्स मसूरी रोड निवासी डॉ. महिमा सुनील शांडिल्य ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। डॉ. महिमा के अनुसार उनके परिजनों ने मैट्रोमोनी डॉट कॉम पर उसकी प्रोफाइल बनाई थी। इसी के माध्यम से उसकी जान-पहचान डॉ. आधवन राजा से हुई। उसने स्वयं को न्यूरो सर्जन बताया और कैलीफोर्निया, अमेरिका में खुद की क्लीनिक होने की बात साझा की। बातचीत के दौरान 14 सितंबर को उसने गिफ्ट भेजने की बात कहकर घर का पता ले लिया। इसके बाद उसने एक पार्सल भेजने की जानकारी दी। कहा पार्सल में एप्पल का लैपटॉप, सोने के कुछ गहने, एप्पल आईफोन और 40 हजार पौंड है। पीड़िता के मुताबिक इसके बाद उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को ग्लोबल एक्सप्रेस सर्विस का कर्मचारी बताया। कहा कि उसका एक 16 किलो का पार्सल नई दिल्ली एयरपोर्ट पर आया है। जिसकी डिलीवरी के लिए 35 हजार रुपये का भुगतान करना होगा। पीड़िता के मुताबिक उसने दिए गए बैंक अकाउंट नंबर पर रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद फिर उसका फोन आया कहा कि पार्सल में कुछ कैश दिखाई दे रहा है। पैसों से संबंधित सर्टिफिकेट न होने के कारण डेढ़ लाख का जुर्माना जमा करना होना तभी पार्सल मिलेगा। पीड़िता ने डेढ़ लाख रुपये भी भेज दिए। पीड़िता के मुताबिक इसके बाद भी फिर उसे एक मेल आया, जिसमें उसे कुछ डॉक्यूमेंट भेजे गए और इनकम टैक्स के 467837 रुपये जमा करने के लिए कहा। पीड़िता के मुताबिक उसके पास इतने पैसे नहीं थे, इसलिए उसने पैसे जमा करने के लिए कुछ समय मांगा। जिस पर उसने कहा कि आधा पैसा अभी और आधा कल देना होगा। इसके बाद एक फोन आया उसने आधे पैसे जमा करने को कहा। जिस पर उसने उसने एक लाख 40 हजार रुपये ठगों के खाते में भेज दिए। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुए। साइबर क्राइम पुलिस की जांच के बाद राजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *