मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा

उत्तराखंड देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार को शाम सात बजे राज्य सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में राज्य की खेल नीति और राशन विक्रेताओं के कमीशन में वृद्धि से संबंधित प्रस्ताव चर्चा के लिए लाए जा सकते हैं।इनके अलावा विभिन्न विभागों से संबंधित सेवानियमावली व विधानसभा सत्र में पेश होने वाले प्रतिवेदन भी कैबिनेट में आ सकते हैं।

इससे पहले पिछले माह हुई कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को बड़ी सौगात दी थी। एमबीबीएस के छात्रों की एक साल की निर्धारित चार लाख रुपये की फीस को 1.45 लाख रुपये कर दिया गया था। मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद उत्तराखंड में ही सेवाएं देने का बांड भरने वाले छात्रों के लिए 50 हजार रुपये शुल्क तय किया गया था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की इस बैठक में मेडिकल छात्रों की फीस ढाई लाख रुपये सालाना घटाई गई थी।

दावा: पूरे देश में उत्तराखंड मेडिकल छात्रों की सबसे कम फीस
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दावा किया था कि पूरे देश में उत्तराखंड मेडिकल छात्रों की सबसे कम फीस हो गई है। उन्होंने बताया था कि प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में विभिन्न विभागों के 25 प्रस्तावों पर चर्चा हुई, इनमें से एक प्रकरण पर निर्णय के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत कर दिया गया है।

18 thoughts on “मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा

  1. Prodamus – промокод на подключение [url=http://www.vip.mybb.rocks/viewtopic.php?id=8484#p22318]Prodamus – промокод на подключение[/url] .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *